टिहरी डैम से बाढ़ में डूब जाएगा देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार

आज का राशिफल भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण गेहूं खरीद में चार जिलों में अब होगी छापामारी कल से शुरू होगा प्रत्याशियों का नामांकन रांची लोकसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी यश्विनी सहाय नामांकन हमीरपुर में प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन टोंक : नेशनल हाईवे 52 पर सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना श्रीगंगानगर : वेश्यावृति के अड्डे का पर्दाफाश,11 लोगो को किया गिरफ्तार आज का राशिफल महाराष्ट्र में मुंबई सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त किया 12.74 किलोग्राम सोना रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक सहरसा में आयोजित हुआ स्वीप जागरूकता अभियान उदयपुर : भामाशाहों की मदद लेकर स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट क्लास रूम तेजस्वी पहुंचे उदाकिशुनगंज विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ की राष्ट्रपति की अगवानी उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग युद्धस्तर पर जुटा The Great Indian Kapil Show: खत्म हुई कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन की शूटिंग परीक्षा परिणामों के मद्देनजर विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने विभिन्न जिलों में कार्यशाला का आयोजन

टिहरी डैम से बाढ़ में डूब जाएगा देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार

Simran Singh 29-07-2023 12:34:03

सिमरन सिंह  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, 
नई दिल्ली:  टिहरी डैम से बाढ़ की आशंका पर टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने सफाई दी है. उन्होंने मैदानी क्षेत्रों के लोगों आश्वस्त किया है कि टिहरी डैम से घबराने की जरूरत नहीं. जान माल की हानि से सुरक्षा के लिए मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ का पानी आने नहीं दिया जाता है. उन्होंने टिहरी डैम से देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार तक खतरे को खारिज कर दिया. ऊपरी इलाके से बाढ़ के पानी को टिहरी डैम में रोक लिया जाता है. उन्होंने बताया कि आजकल टिहरी झील का लेवल 811 आरएल मीटर है.

मैदानी इलाकों में क्या टिहरी डैम से लोगों को है खतरा?

टिहरी बांध की झील से चारों टरबाइन  चलाई जा रही है. बांध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रतिदिन नॉर्दन ग्रिड को सप्लाई किया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार की तरफ से टिहरी झील का अनुमति जलस्तर 830 आरएल मीटर है. इस बार टिहरी झील का लेवल 830 आरएल मीटर तक भरा जाएगा. टिहरी डैम आपदा, भूकंप, डिजायन और फ्लड क्षमता के अनुरूप पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी भी शंका की गुंजाइश नहीं है. टिहरी बांध की सुरक्षा पर लोग शक नहीं करें.

टिहरी बांध सुरक्षा और सेफ्टी के अंतराष्ट्रीय मानकों से आच्छादित है. अधिशासी निदेशक जोशी ने बताया कि टिहरी डैम की सुरक्षा में निर्माण से पहले मास्को की अंतराष्ट्रीय संस्था एचपीआई और आईआईटी रूड़की की संयुक्त टीम से रिसर्च करवाकर कर मानकों
को अपनाया गया है. टिहरी बांध रॉकफिल बांध है जिसमें पूरी एडजस्टेबल क्षमता है. टिहरी बांध की क्षमता 8 रिएक्टर के भूकंप को झेलने की है, जबकि अभी तक दुनिया में मात्र 7 रिएक्टर का ही भूकंप आया है.

टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक की सफाई

विशेषज्ञों ने रिसर्च में टिहरी बांध को पूरी तरह सुरक्षित बताया है. टिहरी बांध का रिजर्व वायर इतना विशाल है कि 7500 क्यूमैक्स पानी की क्षमता को वर्ष 1999 में आये फ्लड में झेल चुका है, जबकि इस बांध की क्षमता 15 हजार क्यूमैक्स वाटर को झेलने की है. बांध की सुरक्षा और सेफ्टी के लिए 350 से अधिक अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है. अभी तक की रिपोर्ट पूरी तरह से फिट है. इसलिए किसी भी तरह की काल्पनिक शंका को टिहरी बांध की सुरक्षा और सेफ्टी से जोड़ना ठीक नहीं है.

टीएचडीसी का दावा है कि टिहरी बांध पूरी तरह से सुरक्षित और फिट है और आपदा में मैदानी क्षेत्रों को सुरक्षा प्रदान करता है. एल पी जोशी ने बताया कि टिहरी डैम की सुरक्षा से जुड़ी फैलाई जा रही सभी जानकारी भ्रामक है. वर्ष 1990 में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वरिष्ठ जियोलॉजिस्ट और सिस्मोलॉजिस्ट ने भी टिहरी डैम के सर्वे में पाया है कि रिएक्टर स्केल 8 की तीव्रता वाला भूकंप को सहने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को डैम से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :